इंटरनेट Se Paise Kamane Ke 10 बेहतरीन Tarike
(इंटरनेट से पैसे कमाने के 10 ऐसे तरीके)
इंटरनेट Se Paise कमाने Ka Benefits –
इंटरनेट Se Paise Kamane Ke फायदा in Hindi –
- घर से पैसे कमाने का बेहतरीन सुविधा।
- बिना पैसे लगाए पैसे कमाने का सरल एवं आसान तरीका।
- अपने कौशल एवं योग्यता को लोगो तक पहुंचाने में सहायक।
- अपनी Skills को और अच्छा बनाने में अत्यधिक सहायक।
- सेल्फ ब्रांडिंग करने में सहायक।
- अपने समय का सही तरह से उपयोग करने एवं समय का महत्व बताने में सहायक।
- व्यक्तित्व का निर्माण करने में सहायक।
- मनोरंजन का साधन।
- अपनी रूचि में काम करने का अवसर।
- जनता को जागरूक करने में सहायक, आदि।
Internet Se Paise Kamane Ke Tarike In Hindi?
Internet – दोस्तों वैसे तो इंटरनेट का क्षेत्र बहुत बड़ा है, जिस में हम यह पता नहीं लगा सकते की कितने तरीके से इंटरनेट के द्वारा हम पैसे कमा सकते है। क्युकी इंटरनेट का क्षेत्र दिन पर दिन बढ़ रहा है, और अपने बढ़ने के साथ साथ Internet Se Paise Kamane के अनेक अवसर ला रहा है, जिसका फायदा बहुत सारे लोग ले रहे है और इंटरनेट पर मौजूद अनेक तरीको से भारी मात्रा में पैसे कमा रहे है।
Internet Se Paise Kamane Ka Best Tarika
(1) Blog Se Paisa Kaese कमाए
(Blogging से पैसे कमाए।)
Blog से पैसा कैसे कमा सकते है
Blogging / Website – दोस्तों इंटरनेट पर पैसे कमाने के मौजूद तरीके में से एक सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है अपनी Website या Blog बना कर पैसे कमा सकते है। यह एक ऐसा तरीका है, जो की बहुत ही सरल और आसान होता है जो कोई भी आदमी ब्लॉग बना सकते है, इंटरनेट से पैसे कमाने का। दोस्तों जैसे जैसे इंटरनेट के चलन में वृद्धि हुई है। वैसे वैसे इस फील्ड में भी काफी वृद्धि कर रही है, जिसका बहुत सारे लोगो ने लाभ उठा रहा है और भारी मात्रा में Website एवं Blog से पैसा कमा रहा है। तो चलिये दोस्तों अब हम देखते है की आप अपनी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बना सकते है।
दोस्तों वैसे तो आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को कई ऑनलाइन Platfrom पर इस्तेमाल कर सकते है, पर जो सबसे ज्यादा उपयोग होता है मै आपको अपने अनुभव से बताना चाहूंगा की आप इस वेबसाइट का उपयोग करे जो सबसे बेहतरीन है Blogger, और WordPress । यह दोनों अधिक उपयोग में लाये जाने वाले Platfrom है। जिसका ज्यादातर लोग अपनी Website और Blog बनाने में उपयोग करते है।
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे की Website या Blog बनाने में कोई कोडिंग वगेरे करनी होंगी। पर दोस्तों यह बहुत ही आसान है, जो 5 मिनट का Youtub पर वीडियो देख कर एक 5वी क्लास का स्टूडेंट भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बना सकता है। तो दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे की आप किस Platfrom पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाए। तो चलिए हम आप को इन दोनों Plotfrom के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी दे देते है, जिससे आप को इन प्लेटफॉर्म के बारे में थोड़ा बहुत आईडिया हो जाये। जिससे आपको वेबसाइट या ब्लॉग बनाने में आसानी होंगी, की आप अपनी Website या Blog किस प्लेटफॉर्म Blogger या WordPress पर बनाए।
Blogger और WordPress में क्या अंतर है –
- Blogger – दोस्तों अगर आप एक फ्रेशर व्यक्ति है, जिसे Website या Blog के बारे में कुछ पता नहीं है। तो आप शुरु में Blogging सिखने के लिए Blogger का उपयोग कर सकते है, जो की बिलकुल फ्री है। जिसमें आप बिना पैसे लगाए अपनी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है और उससे पैसा कमा सकते है जिसकी लिंक निचे दी हुई है
- Website – https://www.blogger.com/
-
- WordPress – दोस्तों इस पर काम करने के लिए आप को Domain और Hosting खरीदना पड़ती है, जिसमें आपको 3000 रु के लगभग पैसे खर्च करना पड़ सकता है । दोस्तों अगर आप को Website या Blog के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी है और आप इसमें पैसे लगाने के लिए तैयार है। तो आप इसका उपयोग कर सकते है, नहीं तो Blogger पर फ्री में वेबसाइट बना कर Blogging कर सकते है।
- Website – https://wordpress.com/
Website या Blog Se पैसा कैसे कमाए –
दोस्तों जब आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बना लेते है, तो आप उस की सहायता से कई तरह से पैसे कमा सकते है। जैसे – गूगल एडसेंसे की एड्स लगा के, अपनी वेबसइट पर किसी दूसरी वेबसाइट या प्रोडक्ट को प्रमोट कर के, या Amazon, Flipkart जैसे Affiliate प्रोग्राम आदि से। दोस्तों अगर आप Website और Blog से सम्बंधित अधिक जानकारी Details में चाहते है, की इस की सहायता से आप और किस तरीके से पैसे कमा सकते है तो आप हमें निचे कमेंट कर के बता दे। हम उस पर एक नयी पोस्ट बना देंगे जिसमें आप को इससे सम्बंधित पूरी जानकारी Details में देंगे
(2) Youtube Se पैसे Kaese Kamae
( Youtub से पैसे कैसे कमाए।)
जैसे की आपलोगो को यह बात पहले से मालूम होगा की youtub पर हमलोग वीडियो बना कर डाल सकते है जैसे की हेल्थ,कॉमेडी,या किसी भी अन्य टॉपिक पर वीडियो बना कर डाल सकते है तो हमलोगों youtub पर वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले एक अपना youtub चैनेल बनाना पड़ेगाऔर उसके बाद अपने चैनल पे आसानी से आप अपना वीडियो बना कर अपलोड कर सकते है
-
- अगर आपलोगों को youtub पर अकाउंट नहीं बनाने आता है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिये हम अगले ब्लॉग में आपको यह बतायेंगे की youtub चैनल कैसे बनाते है
- तो आपलोगो से एक छोटा सा निवेदन करेंगे की अगर आपको मेरा Blog अच्छा लगा होगा तो कृपया कर के shere करना ना भूलिए गा जब तक की मिलते एक नई blog के साथ !!धन्यवाद!!